कैंसर के प्रति जागरूकता और ईलाज के बारे में जानकारी देने की पहल का एमओयू साईन
जयपुुर, 11 अगस्त। बियानी शिक्षण समिति (बिएसएस) और इंटरनेशनल नेटवर्क फाॅर कैन्सर ट्रीटमेंट एण्ड रिसर्च (आईएनसीटीआर) संस्था के बीच हाल ही में एक एमओयू साईन किया गया है। आईएनसीटीआर गैर-सरकारी संगठन है, जिसके प्रोफेशनल सम्बन्ध वर्ल्ड हैल्थ ऑर्गनाईजेशन से हैं।
बियानी शिक्षण समिति के चैयरमैन राजीव बियानी इंटरनेशनल नेटवर्क फाॅर कैन्सर ट्रीटमेंट एण्ड रिसर्च संस्था के अध्यक्ष डाॅ. शिवराज सिंह के हस्ताक्षरित समझौते का प्रमुख उद्देश्य भारत के ग्रामीण इलाकों में कैंसर के प्रति जागरूकता बढाने और उससे बचाव के उपाय के बारे में बताने की पहल की जाएगी। देश में बढते कैंसर के प्रकोप से बचने के लिए कैंसर के कारण, बचाव और ईलाज के बारे में जानकारी देना जरूरी है। इसके लिए दोनों संस्थाएं राजस्थान के गांव से शुरूआत करेंगे। इसी के साथ दोनों संस्थाएं मिलकर गांवों में जाकर वूमेन सेल्फ हेल्प ग्रुप की सहायता से कैंसर के प्रकार और प्राथमिक स्तर पर उसकी जांच के बारे में ट्रेनिंग देंगे। इसी के साथ एक पैलेटिव केयर सेन्टर बनाने की पहल भी प्रस्तावित है। टीम की ओर से मिलने वाली रिपोर्ट राजस्थान सरकार को तथ्य संकलन में मददगार साबित होगी।